Q. जावा के विभिन्न features की व्याख्या कीजिये |
Ans. : जावा के विभिन्न features निम्नलिखित हैं –
Simple : जावा एक बहुत ही साधारण
(Simple) programming language है क्योंकि इसके कुछ concept पुरानी language C और
C++ से लिए गए जो इसकी programming को आसान बनाते हैं |
Object Oriented : जावा एक object oriented programming
language है, किसी भी program या software के implementation में इस language का
पूरा ध्यान objects पर ही होता है |
Distributed : जावा के programs remote
locations (इन्टरनेट के जरिये कही से भी)से भी access किये जा सकते हैं |
Multithreaded : जावा के programs एक ही
समय पर एक से अधिक task को perform कर सकते हैं | जैसे यदि हम किसी player पर कोई
song सुन रहे हैं, उसी समय हम दूसरे song को search भी कर सकते हैं|
Compiled & interpreted
: जावा के programs
compile और interpret दोनों होते हैं | जावा compiler के द्वारा source code को
compile किया जाता है, उसके बाद generated byte code को JVM(Java Virtual Machine)
के द्वारा interpret किया जाता है |
Machine-Independent/Portable
: जावा के program
machine-independent (platform independent) होते हैं, अर्थात जावा के program
किसी भी operating system (जैसे – Mac-OS, Linux, Windows etc.) पर run कर सकते
हैं |
Garbage Collected : जावा programs में object
creation के समय जो memory occupy होती है वह memory program के execution के बाद
automatically release कर दी जाती है |
Exception Handling : जावा के programs में कुछ
exceptions को handle करने के लिए exception handling जैसे features भी मौजूद हैं
|
Secure : जावा के programs user के
computer की memory को बिना user के permission के access नहीं कर सकता है |
This post contains easy contents to understand the features of java
ReplyDelete